एक अंग्रेज गांव में आ
गया तो उसे बाजरे की
रोटी पर साग रख के
खिलाया गया।
वो सारा साग खा कर
बोला ये प्लेट किधर
रखनी है। 🤣🤣🤣🤣
**————**
बाथरूम पर बहस में जीत गया गांव वाला — Funny गांव के चुटकुले
किसी ने कहा मेरा बाथरुम दस लाख का तो किसी ने बीस लाख का तो किसी ने पचास लाख का…
—
और जब यही बात एक गांव के आदमी से पूछी गई तो उसने बताया की मैं जहां सुबह लोटा लेकर जाता हूं उस खेत की कीमत 7 करोड़ है।
—
और ऐसे बाथरुम तो हम रोज बदल देते है !!
**———-**
गांव के भोले लोग शहर की शादी में गए, फिर पढ़िए क्या हुआ,
गांव के भोले लोग, शहर में एक शादी के रिसेप्शन में गए,
अंदर गए तो इतने सारे सलाद के आइटम देखकर बाहर आ गए,
बाहर आकर एक बोला…
अभी तो सब्जी भी नहीं बनी है…कटी धरी है
**———**
एक गांव में आधी रात को सांता क्लॉस आया और बोला कि कोई wish मांगो..
लूलू शराबी बोला कि मेरी वाइफ झगड़ा बहुत करती है
कोई दूसरी वाइफ दिलवा दो..
संता क्लॉज ने लूलू शराबी को बहुत मारा फिर पता चला कि..
लूलू की बीवी ही संता क्लॉज बनकर आई थी!