हरियाणा की ताई के चुटकुले

हरियाणा की ताई के मजेदार चुटकुले और जोक्स – Haryanvi Chutkule on Tai

एक बार एक मुकदमे में ताई गवाह बना दी गई।

ताई कोर्ट में जा कर खड़ी हो गई,

दोनो वकील भी ताई के गाँव के ही थे !

पहला वकील बोला – “ताई तू मन्ने जाणे स ?

ताई बोली – हाँ भाई तू रामफूल का छोरा है ना,

तेरा बापु घणा सूधा आदमी था ।

पर तू निकम्मा एक नम्बर का झूठा।

झूठ, बोल बोल कर के तूं लोगां ने ठगै सै।

“झूठे गवाह” बना कर के तू केस जीते सै।

तेरे से तो सारे लोग परेशान है,

तेरी लुगाई भी परेशान हो कर के तन्ने छोड़ गै भाज गई।

वकील बेचारा चुप हो कर के देखने लगा ।

उसने सोचा मेरी तो घणी बेइज्जती हो गई अब तू दुसरे की और करा,

उस वकील ने थोडी देर में
दूसरे वकील की तरफ इशारा कर के,

पुछा=”ताई”तू इसने जाणे सै के?

ताई बोली=” हाँ ”

यो फुले काणे का छोरा सै ।

इसके बापू ने निरे रूपिये खर्च करके इसे पढ़ाया पर इसने ‘आंक ‘ नही सीखा ।

सारी उमर छोरियां के पीछै हांडे गया।

इसका चक्कर तेरी बहू से भी था!

(कोर्ट में बैठी जनता हांसण लाग गी)

जज बोला – “आर्डर आर्डर”।

और दोनो वकीलों को अपने चेम्बर में बुलाया।

जज बोला – अगर तुम दोनो वकीलों में से किसी ने भी इस ताई से यो पूछा के,

” इस जज न जाणे से ”

तो मैं थारे गोली मरवा दूँगा.

😃😂😂😜😜😏

Leave a Reply

error: Content is protected !!