Whatsapp wale Jokes 28 June 2018

JOKES FOR WHATSAPP 28 JUNE 2018 – POPULAR Hindi JOKES / CHUTKULE FOR WHATSAPP

Ultimate Hit!!
😂😂😂

Teacher – Complete the sentence.
“Early to bed and early to rise…”

Student – “…. This Man has neither WiFi nor Wife!!!

😝😝😝

***********

पिंटू : दादी नींद नहीं आ रही है |
TV देख लूँ….???

दादी: मुझसे बातें कर ले..

पिंटू : दादी क्या हम हमेशा 6 ही
रहेगें..? आप, मम्मी, पापा,
दीदी, मैं और मेरी बिल्ली.

दादी : नहीं बेटा, आप के लिये
कल डॉगी भी आ रहा है |
तो 7 हो जायेंगे |

पिंटू : पर…दादी डॉगी तो बिल्ली
को खा जायेगा, तो फिर 6
हो जायेंगे !!!!

दादी : नहीं बेटा, आपकी शादी
हो जायेगी तो फिर 7 हो
जायेंगे |

पिंटू : फिर बहन चली जायेगी
शादी करके तो फिर 6 हो
जायेंगे !!

दादी : बेटा.. फिर आपका बेटा..
हो जायेगा तो फिर 7 हो
जायेंगे..|

पिंटू : तब तक आप मर जाओगी
वापस से 6 हो जायेंगे…!!!

दादी : नासपीटे…!!! जा TV देख !!!

😂😜😜😂😂😂😂😜😜

Ek dam naya👬👬👬

************

😎😎😎😎
ग्राहक ने होटल के “”हरियाणवी मैनेजर”” से शिकायत करते हुए कहा,

कितनी गन्दी सर्विस है ???
एक घंटे से पानी माँग रहा हूँ अब तक नहीं मिला है।”

हरियाणवी मैनेजर ने ग्राहक के सामने ही वेटर को बुलाया और
कहा -😊😊:–
😆😆”साब एक घंटे ते कुत्ते की ढाल भौकण लागरे , पाणी क्यूंनी देन्दा ?
थारा यो ही हाल रया तो दुबारा के गोबर खाण आवेगा यो !!
😂😂😂😂😂

**********

गुप्ता जी : सर मै नौकरी छोड़ रहा हूँ , मुझे दूसरी नौकरी मिल गई है ये रहा मेरा रिजाइन लेटर ।।
मालिक : कितनी सैलरी है ??
गुप्ता : सर 25000/- !!
मालिक : पागल अभी तुझे 32500/- मिल रही है !!
गुप्ता : मालिक सैलरी छोड़िये, माहौल देखिये, ​माहौल​ !! 😍🤪👇👇🏻

Hindi Jokes for whatsapp

Sending
User Review
0 (0 votes)

Leave a Reply

error: Content is protected !!